पटना, मई 8 -- पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के ऐक्शन पर विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि जब देश की सुरक्षा की बात आएगी तो पूरा देश एक साथ खड़ा है। चाहे पक्ष हो या विपक्ष, सभी लोग एक हैं। तेजस्वी ने स्पष्ट किया कि देश है तभी हम सब हैं और भारतीय सेना की बदौलत ही हम सुरक्षित हैं। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को मीडिया से बातीत में कहा कि सेना की वजह से ही हमारी सीमा सुरक्षित है। सेना पर हमारा पूरा भरोसा है। भारतीय सेना ने पहले भी कई बार इतिहास रचने का काम किया है। पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए और भारत ने पाक सेना को सरेंडर कराते हुए युद्ध में हराया। भारत-पाक तनाव के बीच सर्वदलीय बैठक को लेकर...