नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा के लिए पेगासस जैसे जासूसी सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल में कुछ भी गलत नहीं है। हालांकि शीर्ष अदालत ने यह साफ कर दिया कि यदि इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किसी व्यक्ति के खिलाफ किया जाता है तो, इस मुद्दे पर हम जरूर विचार करेंगे। जस्टिस सूर्यकांत और एन. कोटिश्वर सिंह की पीठ ने देश की 'सुरक्षा और संप्रभुता से जुड़ी कोई भी रिपोर्ट सार्वजनिक करने से इनकार करते हुए यह टिप्पणी की। पीठ ने कहा कि अदालत निजता के अधिकार के उल्लंघन की व्यक्तिगत आशंकाओं पर गौर कर सकती है, लेकिन तकनीकी समिति की रिपोर्ट कोई ऐसा दस्तावेज नहीं है जिस पर 'सड़कों पर चर्चा की जा सके। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि 'राष्ट्रीय सुरक्षा और देश की संप्रभुता से जुड़ी किसी भी ...