बिहारशरीफ, मई 28 -- देश की सीमा पर तैनात जवानों के लिए करें रक्तदान आपात काल में सायरन बजते ही बेसमेंट में लें शरण बिंद हाई स्कूल में छात्रों ने किया मॉक ड्रिल फोटो : बिंद स्कूल : बिन्द हाईस्कूल में बुधवार को छात्रों को आपदा से बचाव के लिए मॉक ड्रिल कराते समाजसेवी सिकंदर कुमार हरिओम व अन्य। बिन्द, निज संवाददाता। प्लस टू विद्यालय बिन्द में छात्रों को आपात स्थिति से बचने के लिए मॉक ड्रिल कराया गया। इसमें समाजसेवी सिकंदर कुमार हरिओम ने छात्रों को आपातकाल एवं युद्ध के समय जोखिम कम करने के उपाय बताए। साथ ही 18 साल से अधिक उम्र के स्वस्थ लोगों से देश की सीमा पर तैनात जवानों के लिए रक्तदान करने की अपील की। ताकि, उन रक्तों से जवानों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि आपात या युद्ध की स्थिति में सायरन बजने पर सबसे निचले बेसमेंट में शरण लेनी चाहिए। ह...