सीतामढ़ी, जून 5 -- बाजपट्टी। पर्यावरण संरक्षण की भावना से अभिभूत बनगांव गोट का सेवानिवृत सैनिक अजीत फौजी एक सफल ट्री मैन बन गया। ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को कम करने के उद्देश्य से प्रेरित अजीत के लिए पौधारोपण अब पैशन बन चुका है। पारिस्थितिकी तंत्र में बदलाव, असमान्य मौसम, कोरोना जैसे संक्रामक रोगों का प्रसार,बारिश की कमी जैसी प्रतिकूल स्थिति ने उसे इसके लिए प्रेरित किया।अजीत के मुताबिक उसने निजी खर्चे पर अब तक पांच हजार पौधे लगाए हैं, जिसमे करीब साढ़े चार हजार महोगनी तथा करीब पांच सौ आम के वृक्ष शामिल है। महोगनी के पौधों में आस्ट्रेलियन प्रजाति के सूटेनिया तथा भारतीय प्रजाति के देहाती व हाइब्रिड पौधे शामिल है।वही आम के पेड़ों में मालदह,बम्बई,जर्दालु सहित कई प्रजाति है।इसी वर्ष अप्रैल माह में सेवानिवृत्त अजीत ने बताया कि अपने उद्देश्यों की प्...