देवरिया, जुलाई 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। 26 जुलाई भारत कारगिल विजय दिवस मनाता है। यह दिन उन वीर सपूतों की याद में समर्पित है, जिन्होंने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध में अदम्य साहस दिखाया और भारत की सरहदों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। आज जिले में भारतीय जवानों के अदम्य साहस को लेकर विजय दिवस जगह-जगह मनाया जाएगा। कारगिल युद्ध में तो नहीं, लेकिन देश की सरहद की सुरक्षा के लिए जिले के कई जवानों ने हाल के दिनों में अपनी कुर्बानी दी है। आज भी उनकी वीरता का गाथा परिजन सुनाते हैं। --------------- पाकिस्तानियों ने शरीर को कर दिया था क्षति-विक्षत भाटपाररानी तहसील के टीकमपार के रहने वाले प्रेम सागर जम्मू में बीएसएफ में हवलदार के पद पर तैनात थे। एक मई 2017 को पाकिस्तानी सेना उनके ऊपर हमला कर दिया और शरीर को क्षति-विक्षत कर...