नई दिल्ली, अगस्त 9 -- देश की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट SUV में रेनो काइगर का नाम भी शामिल है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.10 लाख रुपए है। हालांकि, अब इस कार को खरीदना महंगा हो गया है। अब इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.15 लाख रुपए हो गई है। यानी कंपनी ने इस में 5000 रुपए का इजाफा किया है। इसी तरह पेट्रोल ऑटोमैटिक वैरिएंट की शुरुआती कीमत अब 7.35 लाख रुपए से बढ़कर 7.40 लाख रुपए हो गई है। कंपनी ने टर्बो वैरिएंट वाले मॉडल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है। कुल मिलाकर कंपनी ने 0.82% तक का इजाफा किया है। ऐसे में आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब नई प्राइस लिस्ट पर नजर डाल लीजिए।काइगर के फीचर्स और इंजन >> नई काइगर SUV को नए नॉर्म्स के हिसाब से तैयार किया गया है। इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन, LED हेडलैम्प्स, एलॉय...