नई दिल्ली, अगस्त 2 -- हुंडई मोटर इंडिया अगस्त में अपनी एंट्री लेवल एक्सटर SUV पर 60,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। हुंडई के अद्वैत डीलर की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 30 हजार का कैश डिस्काउंट और 30 हजार का स्क्रैपेज बोनस दे रही है। ये देश की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट SUVs में से एक है। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 599,900 रुपए से लेकर 924,900 रुपए तक हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला, टाटा पंच, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट जैसे मॉडल से होता है। इसके पेट्रोल वैरिएंट का माइलेज 19 km/l और CNG का माइलेज 27.1 km/kg है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 31 अगस्त तक मिलेगा। हुंडई एक्सटर EX वैरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंसइस वैरिएंट में 1.2 पेट्रोल MT इंजन मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्र...