नई दिल्ली, अप्रैल 5 -- रेनो इंडिया के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती 7-सीटर ट्राइबर पर इस महीने शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। ये देश की सबसे सस्ती 7-सीटर MPV भी है। कंपनी ट्राइबर के 2025 मॉडल पर कुल 53,000 रुपए तक की छूट दे रही है। जबकि, 2024 मॉडल पर 83,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। इसके बेस-स्पेक RXE वैरिएंट पर कैश और एक्सचेंज डिस्काउंट लागू नहीं है। इस पर सिर्फ लॉयल्टी और रेफरल बेनिफिट मिलेंगे। कंपनी ग्राहकों को 8,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट या 4,000 रुपए के रुरल बेनिफिट भी दे रही है। इस पर 3,000 रुपए का रेफरल बोनस भी मिलेगा। बता दें कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.09 लाख से 8.97 लाख रुपए तक हैं।ट्राइबर ट्राइबर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस ट्राइबर को लिमिटेड एडिशन में भी खरीदा जा सकता है। इसे डुअल-टोन कलर मूनलाइट सिल्वर और सीडर ब्राउन में कॉन्ट्रास्ट ...