नई दिल्ली, अप्रैल 4 -- देश की सबसे सस्ती 7-सीटर मानी जाने वाली मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की बिक्री में कमाल कर दिया है। भारतीय ग्राहकों के बीच वैन सेगमेंट में पॉपुलर इस सबसे सस्ती 7-सीटर ने FY 2024-25 में कुल 1,35,672 यूनिट कार की बिक्री की। हालांकि, FY 2023-24 में यह आंकड़ा 1,37,139 यूनिट रहा था। बता दें कि मारुति ईको ग्राहकों के लिए 5, 6 और 7-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी ईको के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- स्टॉक खत्म करने को कंपनी ने इस कार पर दी Rs.1.50 की छूट, शायद दोबारा न मिले ये डीलकुछ ऐसा है ईवी का पावरट्रेन अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति ईको में 1.2-लीटर K-सीरीज डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 18.76bhp की अधिकतम पावर...