नई दिल्ली, जून 16 -- रेनॉल्ट की कारों को भारतीय ग्राहकों के बीच खूब पसंद किया जाता है अगर बीते महीने यानी मई, 2025 की बात करें तो रेनॉल्ट ट्राइबर (Renault Triber) कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल बन गई। रेनॉल्ट ट्राइबर को बीते महीने कुल 1,411 नए ग्राहक मिले। इस दौरान ट्राइबर की बिक्री में सालाना आधार पर 33 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। बता दें कि रेनॉल्ट ट्राइबर को देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार भी माना जाता है। आइए जानते हैं कंपनी के दूसरे मॉडल की बिक्री के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- सबको भूल Rs.7 लाख से कम की इस मारुति कार पर टूटे ग्राहक, बिक्री में बनी नंबर-135% घट गई रकिगर की बिक्री बिक्री की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रेनॉल्ट किगर रही। रेनॉल्ट किगर ने इस दौरान 35 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 551 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि...