नई दिल्ली, जून 13 -- जब बात देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार की होती है तब मारुति ईको का नाम सबसे ऊपर आता है। ईको की एक्स-शोरूम कीमतें 5.70 लाख रुपए से शुरू है। खास बात ये है कि इस कार की हर महीने गुपचुप हजारों यूनिट बिक जाती हैं। मई में भी इसकी 12,327 यूनिट बिकी थीं। कंपनी इस कार की बिक्री को बढ़ाने के लिए जून में 45,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इस महीने इस कार को खरीदने पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे कई फायदे मिलेंगे। ये अपने सेगमेंट की अकेली कार है। कमर्शियली इस कार की डिमांड काफी हाई रहती है।चलिए इसके डिस्काउंट का ब्रेकअप देखते हैं। मारुति ईको के पेट्रोल (कार्गो और एम्बुलेंस वर्जन को छोड़कर) वैरिएंट पर कुल 45,000 रुपए तक का बेनिफिट दे रही है। ईको CNG और ईको कार्गो (पेट्रोल और CNG दोनों) ...