नई दिल्ली, मार्च 6 -- देश के अंदर 7-सीटर कारों के कई ऑप्शन उपलब्ध हैं। इसमें बजट, महंगी और प्रीमियम सभी तरह की कार शामिल हैं। हालांकि, जब बात बजट और प्रीमियम दोनों की आती है तब एक मॉडल सबसे आगे नजर आता है, जिसका नाम रेनो ट्राइबर है। MPV कैटेगरी में ट्राइबर ना सिर्फ देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है, बल्कि ये लुक और फीचर्स से काफी प्रीमियम भी है। ये 7 सीटर कार होने के साथ बेहतर माइलेज भी देती है। इस महीने इस कार पर 78,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। रेनो ट्राइबर की एक्स-शोरूम कीमत 6.10 लाख रुपए से 8.98 लाख रुपए के बीच है। कंपनी ट्राइबर के 2024 मॉडल पर 78,000 रुपए और 2025 मॉडल पर 43,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस शामिल है। कंपनी RXE वैरिएंट के 2024 और 2025 मॉडल पर लॉयल्टी रिव...