नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- रेनो इंडिया ने देशभर में एक खास कस्टमर कैंपेन डिस्कवरी डेज (Discovery Days) की घोषणा की है, जो 10 दिसंबर से 22 दिसंबर 2025 तक चलेगा। इन 12-दिनों के फेस्टिव का मकसद लोगों को एक आरामदायक, मजेदार और बिल्कुल नई तरह की कार-खरीद का एक्सपीरियंस देना है। अगर आप नई रेनो ट्राइबर (Renault Triber) या नई रेनो काइगर (Renault Kiger) को खुद देखना और समझना चाहते हैं, तो यह कैंपेन आपके लिए ही है। इसके अलावा कंपनी कई गजब ऑफर्स भी दे रही है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मनाली के पहाड़ी रास्तों पर दौड़ती नजर आई नई मारुति ब्रेजा, डिजाइन से उठा पर्दाशोरूम बनेंगे फेस्टिवल सेंटर रेनो अपने शोरूम्स को दो वीकेंड्स के दौरान एक छोटी-सी कार्निवल थीम में बदलने वाला है। इस कार्निवल में आप बिना किसी प्रेशर के नई कारों को अपनी रफ्तार से ...