नई दिल्ली, मार्च 1 -- मारुति ने फरवरी 2025 सेल्स का डेटा जारी कर दिया है। पिछले महीने 199,400 यूनिट बेचीं। जबकि फरवरी 2024 में ये आंकड़ा 197,471 यूनिट का था। कंपी की इस सेल में देश की सबसे पॉपुलर वैन सेगमेंट की ईको का भी अहम रोल रहा। दरअसल, पिछले महीने ईको की 11,493 यूनिट बिकीं। हालांकि, फरवरी 2024 में इसकी 12,147 यूनिट बिकी थीं। जबकि, जनवरी 2025 में ये आंकड़ा 11,250 यूनिट का था। यानी ईयरली बेसिस पर इसे डिग्रोथ, लेकिन मंथली बेसिस पर ग्रोथ मिली है। ईको, मारुति की ऐसी कार है जिसका ज्यादा जिक्र नहीं होता, लेकिन बिक्री के सामले में ये कई कारों पर भारी पड़ती है। ईको एक यूटिलिटी कार है, जिसे 5, 6 और 7 सीटर फॉर्मेट में खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.44 लाख रुपए है। यह भी पढ़ें- मारुति की इस कार से बुरी तरह रूठे ग्राहक! दिसंबर में ...