नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो की नई एंट्री लेवल कार एस-प्रेसो बन चुकी है। ये कंपनी के साथ देश की भी सबसे सस्ती कार है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ऑल्टो K10 से भी 20,000 रुपए कम हो गई है। बता दें कि इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत अब 3,49,900 रुपए है। ऐसे में देश इस सबसे सस्ती कार को खरीदने के लिए अब बड़े लोन की भी जरूरत नहीं होगी। हम यहां पर इस माइक्रो SUV कही जाने वाली कार की डाउन पेमेंट और EMI का गणित बता रहे हैं। बता दें कि एस-प्रेसो को STD (O), LXI (O), VXI (O) और VXI Plus (O) ट्रिम में खरीद सकते हैं। एस-प्रेसो के बेस वैरिएंट STD (O) की एक्स-शोरूम कीमत 3.50 लाख रुपए है। ऐसे में आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं और इसके लिए 3 लाख रुपए का लोन लेते हैं तब मंथली EMI कितनी होगी। हम यहां 3 लाख रुपए की 4 कंडीशन बता रहे हैं। ये कंड...