नई दिल्ली, मई 2 -- मारुति सुजुकी इंडिया अपनी कारों को महंगा कर चुकी है। कंपनी ने लगभग सभी कारों की कीमतों में इजाफा किया है। ऐसे में मई में उसकी कार ग्राहकों की जेब पर भारी ना पड़ें इसके लिए कंपनी ने तगड़े डिस्काउंट की भी घोषणा कर दिया है। दरअसल, कंपनी इस महीने अपनी और देश की सबसे सस्ती कार ऑल्टो K10 पर शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। इस महीने ये कार खरीदने पर 67,100 रुपए तक की बचत होगी। कंपनी ऑटोमैटिक (AGS) वैरिएंट पर सबसे ज्यादा फायदा दे रही है। ग्राहकों को कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपेज बोनस जैसे फायदे मिलेंगे। बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 4.23 लाख रुपए है।मारुति ऑल्टो K10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस ऑल्टो K10 कार कंपनी के अपडेटेड प्लेटफॉर्म Heartect पर बेस्ड है। इस हैचबैक में न्यू-जेन K-series 1.0L डुअल जेट, डुआल VVT इंजन...