नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- मारुति सुजुकी ऑल्टो के बाद देश की दूसरी सबसे सस्ती कार रेनो क्विड है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में इसकी कीमत में तेजी से इजाफा हुआ है। जिसके चलते इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.70 लाख रुपए हो गई। हालांकि, नए GST 2.0 के बाद इस कार की कीमत में टैक्स की तगड़ी कटौती होने वाली है। दरअसल, 22 सितंबर से देश के अंदर नया GST स्लैब लागू हो रहा है। जिसके बाद इस कारी कीमत में 9.93% या 55,095 रुपए तक की कमी आ जाएगी। क्विड के कुल 7 वैरिएंट आते हैं। ऐसे में आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इसकी नई कीमतों को जान लेना चाहिए।रेनो क्विड के फीचर्स और स्पेसफिकेशंस क्विड में 999cc का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 68 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 91 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की लंबाई 3731mm है। वहीं, इस...