नई दिल्ली, जनवरी 14 -- एमजी मोटर्स इंडिया ने अपनी कारों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। नई कीमतें 13 जनवरी से लागू हो चुकी हैं। कंपनी के इस प्राइस हाइक में उसकी और देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट EV भी शामिल है। दरअसल, अब इस कार को खरीदना 16,700 रुपए तक या फिर 1.87% तक महंगा हो गया है। इस बढ़ोतरी के बाद कॉमेट की नई एक्स-शोरूम कीमतें 7.63 लाख से 10.0 लाख रुपए तक हो गई हैं। बता दें कि कंपनी कॉमेट EV के ब्लैकस्ट्रोम FC वैरिएंट को बंद कर चुकी है। चलिए इसकी वैरिएंट वाइज नई कीमतें देखते हैं।MG कॉमेट EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस इसका डिजाइन वूलिंग एयर EV से मिलता है। कॉमेट EV की लंबाई 2974mm, चौड़ाई 1505mm और ऊंचाई 1640mm है। इसका व्हीलबेस 2010mm है। टर्निंग रेडियस सिर्फ 4.2 मीटर है, जो बिजी सड़कों पर ड्राइविंग के लिए या तंग जगहों में पा...