नई दिल्ली, जून 21 -- देश के 7-सीटर कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा का एकतरफा दबदबा है। ये MPV हर महीने अपने सेगमेंट में नंबर-1 बनकर सामने आती है। इसके सामने, किआ कैरेंस, रेनो ट्राइबर के साथ टोयोटा इनोवा और महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसे मॉडल भी फीके पड़ जाते हैं। हालांकि, अभी इस कार को खरीदना महंगा हो गया है। दरअसल, पहले इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.84 लाख रुपए थी। जो जून में बढ़कर 8.97 लाख रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 12,500 रुपए का इजाफा किया है। ऐसे में आप इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तब आपको इसकी एकदम लेटेस्ट प्राइस लिस्ट को देख लेना चाहिए। मई में देश की दूसरी सबसे सफल कारअर्टिगा मई में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार बनकर सामने आई। वहीं, मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में अर्टिगा दूसरी पोजीश...