नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- फेस्टिव सीजन दस्तक देने वाला है। अगर आप भी इस दौरान नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, देश की सबसे सस्ती कार मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 (Maruti Suzuki Alto K10) पर सितंबर, 2025 में अधिकतम 50,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इनमें 40,000 रुपये तक की सीधी छूट के अलावा एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। बता दें कि मारुति सुजुकी ऑल्टो देश की ऑल टाइम बेस्ट-सेलिंग कर है। ऑल्टो की 50 लाख यूनिट से ज्यादा बिक्री अब तक हो चुकी है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं मारुति ऑल्टो K10 के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।माइलेज भी है दमदार अगर पावरट्रेन की बात करें तो मौजूदा समय में बिक्री पर मौजूद मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में 1.0-ल...