नई दिल्ली, मई 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। देश के प्रमुख मुस्लिम संगठनों ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का समर्थन किया है। मुस्लिम संगठन जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने सेना की कार्रवाई पर कहा कि हमारा संगठन देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं करेगा। उन्होंने कहा, पाकिस्तान की ओर से यदि युद्ध थोपने की कोशिश हुई, तो पूरा देश, सभी धर्मों के लोग सेना के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। भारत हमारा वतन है, इसकी रक्षा करना हमारी राष्ट्रीय और संवैधानिक जिम्मेदारी है। जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के अध्यक्ष सैयद सदातुल्ला हुसैन ने कहा कि आतंकवाद एक गंभीर खतरा है। लोगों की सुरक्षा के लिए इसका खात्मा जरूरी है। आतंकवाद के खिलाफ सेना की कार्रवाई सराहनीय है। पूरा देश एकजुट होकर सेना के साथ खड़ा है। कौसर जहां बोलीं, सेना ने इ...