लखनऊ, अगस्त 11 -- लखनऊ। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने सोमवार को हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर फ्रेम्स ऑफ़ इंडिया - भारत@78 फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी 17 अगस्त तक रहेगी। प्रदर्शनी में देश के 11 राज्यों के 32 समकालीन फोटोग्राफरों की खींची गई 55 उत्कृष्ट तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं। इनमें सभी आयु वर्ग के कलाकार शामिल हैं, जिनमें सबसे कम उम्र के 11 वर्षीय फोटोग्राफर भी हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तस्वीर हजार शब्द कहती है। इस प्रदर्शनी में बच्चों से लेकर वरिष्ठ कलाकारों तक की भागीदारी हमारे देश के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है। मुझे प्रसन्नता है कि यूपी मेट्रो कला और संस्कृति को भी प्रोत्साहित करने का माध्यम बन रहा है। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने कह...