बेगुसराय, नवम्बर 19 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को कांग्रेस भवन में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह 'सार्जन' ने की। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी एवं उनके राजनीतिक योगदान पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष सार्जन ने कहा कि देश की राजनीति में इंदिरा गांधी का योगदान अतुलनीय रहा है। प्रथम महिला प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई। उनके नेतृत्व में भारतीय सेना के सामने लगभग एक लाख पाकिस्तानी सैनिकों का ऐतिहासिक आत्मसमर्पण हुआ। कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीयकरण से बचाने के लिए पाकिस्तान के साथ भारत की शर्तों ...