कुल्लू, जून 18 -- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुल्लू दौरे के दौरान बुधवार सुबह का एक औचक निरीक्षण सूबे की गुणात्मक शिक्षा व्यवस्था पर गहरे सवाल छोड़ गया। आनी विधानसभा क्षेत्र के निरमण्ड उपमंडल के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बागा सराहन में पहुंचे मुख्यमंत्री ने छात्रों से सामान्य ज्ञान के कुछ बुनियादी सवाल किए लेकिन 10वीं कक्षा के छात्रों के जवाब सुनकर वे हैरान रह गए। जब मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति और देश की राजधानी के नाम पूछे तो कई विद्यार्थी इसका उत्तर नहीं दे सके। एक छात्र ने राष्ट्रपति के नाम के स्थान पर नरेंद्र मोदी का नाम लिया जबकि एक अन्य ने देश की राजधानी शिमला बताई। इसके उलट प्राइमरी विंग के छात्रों ने इन सवालों के सही उत्तर दिए जिससे मुख्यमंत्री प्रभावित हुए। उन्होंने छोटे बच्चों की सराहना करते हुए उन्हें गले लगाया और शिक्षको...