बोकारो, अगस्त 15 -- चास प्रतिनिधि। चास के मारवाड़ी पंचायत में गुरूवार को भाजपा बोकारो जिला कमेटी की ओर से विभाजन विभीषिका दिवस को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविन्द्र राय शामिल रहे। इस दौरान मौन जुलूस भी निकाला गया। मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि विभाजन की घटना को सिर्फ इतिहास मानकर नहीं भूलना चाहिए। 1947 का विभाजन सिर्फ सीमाओं का बंटवारा नहीं था। इससे लाखों-करोड़ों लोगों के जीवन प्रभावित हो गया। कई परिवार बेघर और शरणार्थी बन गए। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा को लेकर सभी को सजग रहना होगा। इस दौरान सभी ने संकल्प लिया कि वे विभाजन की पीड़ा को याद रखेंगे और राष्ट्र की अखंडता की रक्षा करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय व संचालन जिला मंत्री अनिल स्व...