अररिया, नवम्बर 19 -- अररिया, वरीय संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक, अररिया के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग (सत्र 2018-21) के छात्र ज़की अहमद का चयन देश की प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा निर्माण संस्था भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) में हुआ है। यह उपलब्धि संस्थान की उच्च गुणवत्ता वाली तकनीकी शिक्षा और विद्यार्थी के निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रमाण है। प्राचार्य अभिजीत कुमार ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र ज़ाकी अहमद का बीडीएल जैसे राष्ट्रीय महत्व के संस्थान में चयन होना पूरे कॉलेज परिवार के लिए गर्व की बात है। यह हमारे शैक्षणिक वातावरण, अनुभवी संकाय और छात्र की मेहनत का परिणाम है। राजकीय पॉलिटेक्निक, अररिया अपने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट तकनीकी शिक्षा और बेहतर कैरियर अवसर उपलब्ध कराने के लिए सदैव प्रतिबद...