मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- कांटी। विधायक अजीत कुमार ने कहा कि देश की प्रगति में श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान है। श्रमिकों को उचित मजदूरी, समय पर वेतन, श्रम कानून के तहत सामाजिक सुरक्षा व सम्मान हर हाल में मिलना चाहिए। वे शुक्रवार को थर्मल परिसर में श्रमिकों की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। विधायक ने छाई कि समस्या के लिए ठोस व त्वरित समाधान निकालने का आश्वासन दिया। अभिनंदन समारोह में श्रमिकों ने विधायक को अंगवस्त्र, माला, पाग पहनाकर स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...