छपरा, अक्टूबर 23 -- मांझी, डेरनी व मकेर की चुनावी सभाओं को किया संबोधित पांच साल में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा मांझी/ दरियापुर/ मकेर, हिटी। सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को सारण के मांझी, परसा और अमनौर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में हुंकार भरी। सीएम ने मांझी के नरपलिया, डेरनी व मकेर में कहा कि देश की प्रगति में बिहार का महत्वपूर्ण योगदान है। यह सिलसिला अब थमने वाला नहीं है। पूर्व की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले डर व भय का माहौल कायम था। पढ़ाई, इलाज व सड़क की अच्छी व्यवस्था नहीं थी। अब कानून का राज है। झगड़ा-झंझट नहीं होता। सभी वर्गों के लिए काम होता है। उन्होंने सरकार की कई उपलब्धियां भी गिनाई। उन्होंने कहा कि बीस साल पहले बिहार के लोग शाम होते ही अपने अपने घरों में दुबक जाते थे।...