प्रयागराज, सितम्बर 8 -- राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार, समन्वय एवं गुणवत्ता प्रभाग आंचलिक कार्यालय लखनऊ की ओर से सोमवार को राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (एनएसएस) की 75वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर एमएनएनआईटी के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सांख्यिकी अधिकारियों ने एनएसएस के गौरवशाली सफर को याद किया। आंकड़ों के पीछे निहित स्वर विषय पर वक्ताओं ने एनएसएस के विविध आयाम और सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षणों के महत्व व प्रक्रिया को रेखांकित किया। समन्वय एवं गुणवत्ता प्रभाग आंचलिक कार्यालय लखनऊ के उप-महानिदेशक मनोज कुमार ने कहा कि एनएसएस के आंकड़े देश की प्रगति और नीतियों को निर्धारित करते हैं। आंकड़ों की गुणवत्ता, मानकीकरण और वैज्ञानिकता सर्वमान्य है। बदलते दौर में हमारा दायित्व...