टिहरी, जुलाई 11 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से भागीरथी विद्या सरोवर पब्लिक स्कूल चौकल्याचक में विश्व जनसंख्या दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कहा कि देश की प्रगति के लिए जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है। शुक्रवार को प्राधिकरण के सचिव व सीनियर सिविल जज आलोक राम त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को विश्व जनसंख्या दिवस मनाने के बारे में अवगत कराया। कहा कि जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है। दुनिया में सभी को खाना,पानी और समुचित साधन मिले, इसके लिए सरकार बेहतर उपाय करे। उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से जारी राहवीर योजना सहित महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी भी दी। रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मियां ने आईटी एक्ट, साइबर क्राइम और प्राधिकरण की कार्यप्रणाली से रूबरू कराया। कोतवाली के एसआई धनराज बिष्ट ने साइबर फ्रॉड,पॉक्सो और मोटर यान अधिनियम की जानकारी दी।...