नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- देश की पहली CNG मोटरसाइकिल जून में लॉन्च होगी। ये मोटरसाइकिल बजाज द्वारा तैयार की जा रही है। कंपनी के MD राजीव बजाज भी इस बात को कन्फर्म कर चुके हैं। कई मोके पर इस मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान कैमरे में भी कैद किया गया है। इस मोटरसाइकिल की सबसे बड़ी USP इसका CNG होना है। CNG की कीमत पेट्रोल की तुलना में कम है। वहीं, इसका माइलेज भी बेहतर होता है। अपनी इसी USP के चलते ये सेगमेंट में ना सिर्फ आगे निकल सकती है, बल्कि हीरो स्प्लेंडर जैसी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल के लिए खतरा भी पैदा कर सकती है। चलिए इस CNG मोटरसाइकिल में क्या खास मिलेगा, आपको बताते हैं।बजाज CNG मोटरसाइकिल के फीचर्स और स्पेसफिकेशंस बजाज के पास एंट्री-लेवल कम्यूटर सेगमेंट में प्लैटिना और CT मोटरसाइकिल सबसे ज्यादा माइलेज देती है। इसकी ARAI सर्टि...