नई दिल्ली, जून 28 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर निर्माणाधीन देश की पहली आठ लेन चौड़ी सुरंग दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगी। मुकुंदरा की पहड़ियों पर कच्चे पत्थर-मिट्टी के चलते इस सुरंग को बनाना तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण था। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान में मुकुंदरा पहाड़ियों के नीचे से गुजरने वाली यह सुरंग लगभग 82 प्रतिशत पूरी हो चुकी है तथा इस वर्ष के अंत तक निर्माण पूरा होने का लक्ष्य है। सुरंग की लंबाई लगभग पांच किलोमीटर है और यह आठ लेन चौड़ी है। भारत में यह पहली चार लेन वाली डबल ट्यूब सुरंग है। यानी इसमें दो पृथक ट्यूब है और प्रत्येक ट्यूब चार लेन का है। इस प्रकार इसकी चौड़ाई कुल 21 मीटर है, जो सड़क-सुरंग निर्माण में ऐतिहासिक और रिकॉर्ड है। राजस्थान में एनएचएआई ...