नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- टाटा मोटर्स ने नवंबर महीने में भी अपने बेस्टसेलिंग कॉम्पैक्ट SUV टाटा नेक्सन (Tata Nexon) पर शानदार डिस्काउंट ऑफर जारी रखा है। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में नई नेक्सन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह मौका मिस न करें, क्योंकि कंपनी 45,000 तक का फायदा दे रही है, वो भी नेक्सन के पेट्रोल, डीजल और CNG तीनों वेरिएंट्स पर यह बेनिफिट मिल रहा है। आइए इस ऑफर की डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की सबसे कम बिकने वाली कार पर आया Rs.1.40 लाख का डिस्काउंट, देखें डिटेलकितनी है छूट? कुल डिस्काउंट:- 45,000 तक MY2025 मॉडल पर लॉयल्टी बोनस:- 20,000 तक ऑफर: पेट्रोल, डीजल और CNG सभी वैरिएंट्स पर मॉडल ईयर:- 2024 और 2025 दोनों पर लागू टाटा नेक्सन (Tata Nexon) क्यों है खास? टाटा नेक्सन (Tata Nexon) आज भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट ...