नई दिल्ली, जनवरी 16 -- देश के हैचबैक सेगमेंट में अब मारुति की बलेनो का एक बार फिर से दबदबा हो गया है। दरअसल, पिछले महीने यानी दिसंबर 2025 में इस हैचबैक के सामने मारुति वैगनआर और मारुति स्विफ्ट जैसे मॉडल भी फीके पड़ गए। इतना ही नहीं, बलेनो अपने सेगमेंट के साथ ओवरऑल भी देश की नंबर-1 कार बनी। वैसे, हैचबैक सेगमेंट में मारुति का एक तरफा दबदबा भी देखने को मिला है। टॉप-10 कारों की लिस्ट में मारुति के 5 मॉडल शामिल हैं। इसमें से टॉप-4 पोजीशन पर मारुति की कार हैं। वहीं, टाटा और हुंडई के 2-2 मॉडल और टोयोटा का एक मॉडल शामिल रहा। चलिए एक बार टॉप-10 मॉडल को देखते हैं। टॉप-10 हैचबैक की सेल्स की बात करें तो मारुति सुजुकी बलेनो की दिसंबर 2025 में 22,108 यूनिट बिकीं। जबकि, दिसंबर 2024 में इसकी 9,112 यूनिट बिकी थीं। यानी इसे 143% की ईयरली ग्रोथ मिली। मारुति...