नई दिल्ली, फरवरी 7 -- मारुति सुजुकी इंडिया की ऑल न्यू पॉपुलर सेडान डिजायर खरीदना अब महंगा हो गया है। कंपनी ने डिजायर के लगभग सभी वैरिएंट की कीमतों इजाफा किया है। यानी इसके मैनुअल और ऑटोमैटिक वैरिएंट के साथ CNG मॉडल को खरीदने के लिए भी अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। डिजायर की कीमत में 1.21% या 10,000 रुपए तक का इजाफा किया गया है। डिजायर मारुति के साथ देश की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान है। ये पिछले महीने यानी जनवरी 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में 9वें नंबर पर रही। चलिए एक बार डिजायर की अपडेट प्राइस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।मारुति डिजायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस नई डिजायर अपने अग्रेसिव फ्रंट बंपर, हॉरिजॉन्टल DRLs के साथ स्टाइलिश LED हेडलाइट्स, कई हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ एक चौड़ी ग्रिल और फिर से डिजाइन किए ...