नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- सरकार ने भले ही GST 2.0 में कारों पर लगने वाले टैक्स को 28% से घटाकर 18% किया है, लेकिन मारुति ने अपनी कई कारों पर इससे भी ज्यादा कीमत में कटौती की है। जिसके बाद मारुति की कारों को खरीदने बहुत सस्ता हो गया है। मारुति के पोर्टफोलियो में देश की नंबर-1 वैगनआर भी शामिल है। मारुति ने इसकी कीमत में 13.76% तक की कटौती की है। पहले इसके LXI वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5,78,500 रुपए थी, जो अब अब 79,600 रुपए घटकर 4,98,900 रुपए हो गई है। ऐसे में आप इस कार 4 लाख रुपए का लोन लेकर खरीदते हैं तब हर महीने इसकी कितनी EMI चुकानी होगी, चलिए जानते हैं। वैगनआर के बेस वैरिएंट LXI की एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए है। ऐसे में आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं और इसके लिए 99,000 डाउन पेमेंट करके 5 लाख रुपए का लोन लेते हैं तब मंथली EMI कितन...