नई दिल्ली, अगस्त 8 -- कंपनियां डिस्काउंट के खेल में अब माहिर हो चुकी हैं। जिन कारों की डिमांड सबसे ज्यादा होती है अक्सर उन कारों पर डिस्काउंट सबसे कम दिया जाता है। उसकी बड़ी वजह कि लोग उसे बिना डिस्काउंट के भी खरीद लेते हैं। इस महीने ऐसा ही गणित मारुति ने अपनी डिजायर के साथ लगाया है। दरअसल, डिजायर देश की नंबर-1 कार बन चुकी है। ऐसे में कंपनी अगस्त में इस कार पर महज 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। ये अपने सेगमेंट की भी नंबर-1 कार है। बता दें कि नई डिजायर की एक्स-शोरूम कीमतें 6.84 लाख रुपए से 10.19 लाख रुपए तक हैं।मारुति डिजायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस नई डिजायर अपने अग्रेसिव फ्रंट बंपर, हॉरिजॉन्टल DRLs के साथ स्टाइलिश LED हेडलाइट्स, कई हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ एक चौड़ी ग्रिल और फिर से डिजाइन किए गए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ सब...