नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- मारुति डिजायर पिछले कुछ महीने से बार-बार देश की नंबर-1 कार बन रही है। अपने डिजाइन, सेफ्टी और प्राइस के चलते ये लगातार ग्राहकों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। ऐसे में अब जब नए GST 2.0 से इसकी कीमत में टैक्स की कटौती हो गई है, तो इसे खरीदना और भी सस्ता हो गया है। दरअसल, डिजायर के बेस वैरिएंट LXI की पुरानी कीमत 6,83,999 रुपए थी, जो अब घटकर 6,25,600 रुपए हो गई है। यानी इसके बेस वैरिएंट की कीमत में 8.54% या 58,399 रुपए की कटौती हुई है। ऐसे में आप इस कार को लोन पर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब हम आपको इसका पूरा कैलकुलेशन बताते हैं। मान लिया जाए कि आप डिजायर के बेस वैरिएंट LXI को खरीदने के लिए 1,25,600 रुपए का डाउन पेमेंट करके 5 लाख रुपए का लोन लेते हैं तब मंथली EMI कितनी होगी। हम यहां 6 लाख रुपए के लोन की 5 कंडीशन बता ...