नई दिल्ली, जुलाई 15 -- भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी की कारों का दबदबा हमेशा से रहा है। एक बार फिर इसे सही साबित करते हुए साल 2025 की पहली छमाही में हुई बिक्री में मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) ने टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। मारुति सुजुकी वैगनआर ने इस दौरान 2 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,01,424 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले इसी दौरान मारुति वैगनआर को कुल 99,668 नए ग्राहक मिले थे। बता दें कि मारुति वैगनआर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत भारतीय मार्केट में 5.79 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 7.62 लाख रुपये तक जाती है। आइए जानते हैं इस दौरान 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।क्रेटा ने किया सेकंड पोजीशन पर कब्जा बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा रही। हुंडई क्...