नई दिल्ली, मई 16 -- मारुति सुजुकी इंडिया के अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक वैगनआर पर मई में शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। दरअसल, कंपनी इस महीने इस कार पर 67,100 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। वैनगआर के रेगुलर मॉडल पर 67,100 और इसके टूर मॉडल पर 65,000 रुपए तक के बेनिफिट्स मिलेंगे। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 31 मई तक मिलेगा। ऐसे में आप इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब इस महीने बढ़िया मौका है। बता दें कि वैगनआर की एक्स-शोरूम कीमतें 5.79 लाख रुपए से 7.50 लाख रुपए तक हैं। बता दें कि फाइनेंशियल ईयर 2025 में ये देश की नंबर-1 कार भी रही है।वैगनआर के फीचर्स और स्पेसफिकेशंस मारुति सुजुकी वैगनआर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें नेविगेशन के साथ 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाउड-बेस्ड सर्विस, डुअ...