नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- मारुति सुजुकी के साथ-साथ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान डिजायर GST 2.0 लागू होने के बाद ग्राहकों के लिए और किफायती हो गई है। बता दें कि अब ग्राहकों को डिजायर करीब 87,000 रुपये तक सस्ता मिलेगा। पहले इस पर 28 पर्सेंट GST और 1 पर्सेंट सेस लगता था। वहीं, अब यह 18 पर्सेंट GST स्लैब में आ गई है। टैक्स कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को आज यानी 22, सितंबर से मिलने लगेगा। आइए जानते हैं मारुति डिजायर की वैरिएंट वाइज नई कीमतों के साथ फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी है डिजाइन अगर एक्सटीरियर की बात करें तो मारुति सुजुकी डिजायर में ग्राहकों को एक बड़ा फ्रंट ग्रिल, स्लिक एलइडी डीआरएल, एलइडी टेल लैंप और नया 15-इंच का डुअल टोन अलॉय व्हील मिलता है।धांसू फीचर्स से लैस है कार कार में 9-इंच टचस्क्रीन, वायरल...