नई दिल्ली, जून 27 -- JSW MG मोटर भारतीय बाजार के इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट को डोमिनेट करने का काम कर रही है। भले ही कंपनी अभी सेल्स में टाटा मोटर्स से पीछे है, लेकिन दोनों के बीच का फासला महज कुछ सौ यूनिट का ही है। MG के लिए विंडसर EV वरदान साबित हुई है। लॉन्च के बाद से ही ये देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार भी बनी हुई है। खास बात ये है कि MG के लिए इलेक्ट्रिक कारों की सेल्स उसके ICE (पेट्रोल और डीजल) व्हीकल से ज्यादा है। हालांकि, अब कंपनी अपने ग्राहकों को एक हल्का झटका देने की तैयारी में है। दरअसल, कंपनी 1 जुलाई से अपनी कारों की कीमतों में 1.5% का इजाफा करने वाली है। कंपनी ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी सभी मॉडल और उनके वैरिएंट के आधार पर अलग-अलग की जाएगी। इसका मतलब है कि जहां कुल बढ़ोतरी 1.5% तक है। वहीं कुछ मॉडलों में थोड़ी अलग बढ़ोतरी द...