नई दिल्ली, अगस्त 7 -- MG मोटर इंडिया ने एक बार फिर विंडसर EV की कीमतों में बढ़ोतरी की है। अब इस देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार को खरीदना 15,000 रुपए तक महंगा हो गया है। बेस मॉडल और बड़ी बैटरी वाले मिड वैरिएंट की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। जिन वैरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, उनमें टॉप मॉडल की कीमत सबसे कम 8,000 रुपए बढ़ी है। प्रतिशत के हिसाब से देखा जाए तो कंपनी ने 0.93% तक की बढ़ोतरी की है। ऐसे में आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब एक बार अपडेटेड लिस्ट पर नजर जरूर डाल लें।विंडसर EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस कंपनी ने हाल ही में विंडसर ईवी का प्रो वैरिएंट लॉन्च किया है। विंडसर EV प्रो का मुख्य आकर्षण 52.9kWh LFP बैटरी पैक है। स्टैंडर्ड विंडसर EV की 38kWh LFP बैटरी की ARAI-सर्टिफाइट रेंज 332km की तुलना में प्रो की रेंज 44...