नई दिल्ली, जनवरी 14 -- एमजी मोटर्स इंडिया ने इस महीने से अपने पोर्टफोलियो में शामिल सभी कारों की कीमतों में बदलाव कर दिया है। आसान शब्दों में कहा जाए तो MG की कारों को खरीदना अब महंगा हो गया है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो की सबसे पॉपुलर और देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार विंडस EV को भी महंगा कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत में 38,100 रुपए तक या 2.52% तक की बढ़ोतरी की है। इस इलेक्ट्रिक कार की नई एक्स-शोरूम कीमतें अब 14.0 लाख से 18.50 लाख रुपए तक हो गई हैं। हालांकि, इसका बेस वैरिएंट पुरानी कीमत में ही मिलेगा। बता दें कि नई कीमतें 13 जनवरी, 2026 से लागू हो गई हैं।विंडसर EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस कंपनी ने हाल ही में विंडसर ईवी का प्रो वैरिएंट लॉन्च किया है। विंडसर EV प्रो का मुख्य आकर्षण 52.9kWh LFP बैटरी पैक है। स्टैंडर्ड विंडसर EV की 38kWh L...