प्रयागराज, अप्रैल 23 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। देश की तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस प्रयागराज होकर चलेगी। इस ट्रेन में यात्रियों को नॉन एसी के किराये में वंदे भारत जैसी सुविधाएं मिलेंगी। आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस ट्रेन का 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर रेलवे की ओर से यात्रियों का स्वागत किया जाएगा। इस ट्रेन के दोनों तरफ इंजन लगा हुआ है। सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए चलाई जाने वाली यह ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस की कड़ी की तीसरी गाड़ी है। पहले दो अमृत भारतीय एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल तथा मालदा टाउन से कर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू के बीच में किया जा रहा है। अमृत भारत एक्सप्रेस 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से...