बलिया, सितम्बर 18 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। सेवा पर्व के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित 'न्यू इंडिया @2047 के साथ ही प्रदेश सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी कलक्ट्रेट परिसर में लगाई गई है। गुरुवार को इसका उद्घाटन परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह और डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने किया। 15 दिवसीय प्रदर्शनी दो अक्तूबर तक रहेगी। इस दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के बचपन से अब तक के जीवन संघर्ष और विकास कार्यों को समाहित किया गया है। वर्ष 2047 में भारत कैसा दिखे, इसका विजन भी देखने को मिलेगा। इसके लिए आम लोगों से सुझाव भी मांगे जा रहे हैं। लोग क्यूआर कोड स्कैन करके अपने विचार सीधे साझा कर सकते हैं। लोगों से अपील की कि प्रदर्शनी को देखें और ...