बलिया, अप्रैल 30 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामपति राम त्रिपाठी ने कहा कि भारत को विकसित देश बनाने के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव बिल्कुल जरूरी है। लगभग सभी बड़े राजनीतिक दल चाहते हैं कि देश में एक राष्ट्र-एक चुनाव लागू हो। निजी स्वार्थ में कुछेक राज परिवारों को यह रास नहीं आ रहा है। भाजपा की ओर से बुधवार को टाउन हाल में एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर आयोजित प्रबुद्ध वर्ग समागम में बतौर मुख्य अतिथि त्रिपाठी ने कहा कि सरकार जब चाहे, इस कानून को लागू कर सकती है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह सोच है कि जब तक जनमानस इसके लिए जागृत नहीं होगा, इसकी सार्थकता सिद्ध नहीं होगी। ऐसे में प्रबुद्ध वर्ग की यह जिम्मेदारी है कि वह आगे आएं और लोगों को इसकी सार्थकता बताएं। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के साथ परि...