बाराबंकी, मई 2 -- बाराबंकी। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि भारत को विकसित देश बनाने के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव बेहद जरूरी है। एक साथ चुनाव होने से न सिर्फ देश की तरक्की होगी, बल्कि बेहतर सुशासन में भी मदद मिलेगी। कहा कि भाजपा सहित कई राजनीतिक दल चाहते हैं कि देश में एक राष्ट्र-एक चुनाव की व्यवस्था लागू हो मगर निजी स्वार्थ में कांग्रेस सहित कुछ परिवारवादी दलों को यह रास नहीं आ रहा है। कृषि मंत्री शाही गुरुवार को भाजपा की ओर से पीएल मेमोरियल पीजी कॉलेज में एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर आयोजित प्रबुद्ध वर्ग समागम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कहा, व्यवस्था को लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह सोच है कि जब तक जनमानस इसके लिए जागृत नहीं होगा, इसकी सार्थकता सिद्ध नहीं होगी। ऐसे में प्रबुद्ध वर्ग की यह जिम्मेदार...