लखनऊ, अप्रैल 27 -- लखनऊ, संवाददाता। अखिल भारतीय बढ़ई महासभा ने रविवार को प्रेसक्लब में लखनऊ मंडल के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह आयोजित किया। मुख्य अतिथि व एमएलसी अवनीश सिंह कहा कि भाजपा ने देश के कारीगरों और विश्वकर्मा समाज के उत्थान के लिए विश्वकर्मा सम्मान योजना चलाई है। इसके जरिए समाज की मेहनत और प्रतिभा देश की तरक्की का महत्वपूर्ण आधार बन रही है। सरकार समाज के स्वाभिमान व प्रगति के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्राम शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज ने देश के निर्माण में ऐतिहासिक योगदान दिया है, लेकिन आज भी समाज को उचित राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक हिस्सेदारी नहीं मिली है। महासभा सरकार से मांग करती है कि समाज को सत्ता, संगठन और प्रशासनिक ढांचे में भी प्रतिनिधित्व दिया ...