नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- अगर आपका बजट 15 लाख रुपये तक है और आप एक ऐसी कार चाहते हैं, जिसमें पूरा परिवार आराम से बैठ सके, तो अब आपके पास सिर्फ MPV ही नहीं, बल्कि किफायती 7-सीटर SUV के विकल्प भी मौजूद हैं। लॉन्ग ड्राइव, फैमिली टूर हो या डेली रनिंग, 7-सीटर कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, तो आइए जानते हैं कि भारत में 15 लाख से कम कीमत में मिलने वाली टॉप-5 बेस्ट 7-सीटर कारें कौन सी हैं, जो आपके बजट में भी आएंगी और स्पेसियस भी होंगी। यह भी पढ़ें- मारुति की इस SUV ने टाटा पंच को दी पटखनी! लेकिन नेक्सन से हार गई नंबर-1 की रेस1- रेनो ट्राइबर की सबसे किफायती 7-सीटर रेनो ट्राइबर 7-सीटर सेगमेंट में सबसे किफायती कार है। इसकी कीमत 5.76 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.60 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। अगर आप कम बजट में एक असली 7-सीटर ढूंढ रहे हैं, तो रे...